फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज,अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट, कस्बा अमृतपुर में रहने वाले सत्यराम अवस्थी का 17 वर्षीय पुत्र बिजली का पंखा ठीक करते समय दुर्घटना का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पांच भाइयों में सबसे छोटा शिवेंद्र मिर्जापुर जिला शाहजहांपुर के इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था। वह अपने घर में बनी कॉलोनी में खराब पंखे के तार को जोड़ रहा था। मौके पर वहां कोई मौजूद नहीं था। अचानक किसी तरह से चल रहे करंट का तार उसके शरीर से टच हो गया और वह वहीं गिर गया। थोड़ी देर के बाद जब वहां परिजन पहुंचे तो उसे जमीन पर पड़ा देखा। उठाने का प्रयास किया तो वह बिजली के तार में लिपटा पाया गया। तत्काल उसे एंबुलेंस द्वारा राजेपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने जांच करने के उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया। घर वाले उसे वापस गांव ले आए जहां भीड़ लग गई और परिजनों में कोहराम मच गया। भाई-बहन माता-पिता चाचा ताऊ सभी इस आकस्मिक घटना से दुखी थे और आंसू बहा रहे थे।