अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन एवं बीबीगंज युवा कमेटी के संयोजन में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन

फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज – अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन एवं बीबीगंज युवा कमेटी के संयोजन में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर किया जाएगा। यात्रा सुबह 10 बजे गुरुगांव देवी मंदिर से चौक होते हुए लालगेट,स्वराज्य कुटीर तक जाएगी।
स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों और आजादी के बाद देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए वीर गति को प्राप्त हुए सैनिकों के सम्मान में 15 अगस्त को शहर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा।तिरंगा यात्रा हमें उन वीरो की याद दिलायेगी, जिन्होंने स्वतंत्र भारत के लिए एक ध्वज का स्वप्न देखा था. अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज पाण्डेय ने कहा हम उन वीरों के सपनों को पूरा करने के लिए इस यात्रा को सफल बनाएंगे. यात्रा आयोजक श्री पाण्डेय ने आरोही टुडे न्यूज को यह जानकारी दी।‘तिरंगा यात्रा’ देशभक्ति, राष्ट्रीय गौरव और अपनेपन की भावना पैदा करने के लिए है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्र एकता का परिचय देने हेतु इस यात्रा का सफल आयोजन आप सबके द्वारा होना है। राष्ट्रभक्ति की भावना को अपने अंदर समाहित करने वाले सभी महानुभाव इस यात्रा में सम्मिलित होकर यात्रा को सफल बनाएं। अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्र की एकता को मजबूती प्रदान करने के लिए यात्रा व्यवस्थापक प्रियांशु शाक्य, यात्रा संयोजक गोपाल सक्सेना, सौरभ शाक्य ने सभी से तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील की गई है.

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल