राजेपुर, फर्रूखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
जिले के गंगा पार में बाढ़ का पानी स्थिर होने से गांव में ग्रामीणों को राहत नहीं मिल रही है वहीं तेज बारिश होने से बाढ़ का पानी बढ़ गया है वहीं चित्रकूट डीप पर पुलिस की तरफ से बेरी केटिंग की गई है इस दौरान अंबरपुर के सड़क किनारे ग्रामीण महिलाएं झोपड़ी डालकर निवास कर रहे हैं वहीं कंचनपुर सबलपुर तीस राम की मड़ैया उदयपुर भुड़ियां भेड़ा कुसमापुर भाऊपुर चोरासी में भी गांव में पानी भरा हुआ है जिससे ग्रामीणों को पानी में घुसकर ही निकलना पड़ रहा है लेकिन अभी तक नाव की व्यवस्था गांव में नहीं की गई है वहीं बरुआ गांव में पानी भरने से ग्रामीणों को मुश्किलें पड़ गई हैं वही गांव में अभी तक राहत सामग्री वितरण नहीं हुआ है