अमृतपुर,फर्रूखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट,अमृतपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज शनिवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पहुंचकर दूर दराज से पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को सुना। जिसमें जमीन पर कब्जे और नाप जोख न होने की शिकायतें सबसे ज्यादा सामने आयीं। इस पर जिलाधिकारी ने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि जो भी समस्यायें आयी हैं उनका एक सप्ताह के अंदर निस्तारण किया जाये। इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो।
उन्होंने कहा कि एक बार अवैध कब्जा हटवाने के पश्चात पुन कब्जा करने वालों पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई की जाये। डीएम ने कहा कि वह इसकी समीक्षा करेंगे। जहां पर कमीं होगी उस विभाग का प्रमुख सीधे तौर पर जिम्मेदार होगा। नगला दुर्ग निवासी राजेश और बलराम ने जमीन पैमाइश को लेकर शिकायत की। राजपुर हुसैनपुर निवासी रमाकांत ने बताया कि गांव में पानी की टंकी से आपूर्ति नहीं हो रही है इसलिए दिक्कतें आ रही हैं। पानी की आपूर्ति टंकी से करायी जाये। भाऊपुर के पूर्व प्रधान धर्मपाल ने सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटवाने को लेकर शिकायती पत्र दिया।
अलादादपुर भटौली के प्रधान जयचंद्र राजपूत ने चकरोड की पैमाइश को लेकर मांग की। अमैयापुर निवासी शांती देवी ने कहा कि उनके पास राशन कार्ड है लेकिन उसमें नाम संशोधित नहीं हुआ है। ऐसे में नाम संशोधित कराया जाये जिससे कि उसे राशन लेने में किसी तरह की असुविधा न हो सके। बिरसिंहपुर निवासी बड़ी बिटिया ने जमीन से कब्जा हटवाने की मांग की। गलारपुर निवासी जुगेंद्र सिंह ने गर्मी के मौसम को देखते हुये हैंडपंप रिबोर की आवाज उठायी। राजेपुर निवासी वैभव ने भी अपनी मांग रखी।
डीएम ने दूर दराज से पहुंचे फरियादियों से बात की। जो मामले आये उनके निस्तारण के लिए टीम गठित की गयी। इसके साथ ही साथ शिकायतकर्ता को भी भरोसा दिया गया कि उनकी समस्या का जल्द समाधान होगा। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के अलावा सीओ और थानेदार भी यहां मौजूद रहे।