अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर कांग्रेस ने विचार गोष्ठी का किया आयोजन

फर्रूखाबाद , आरोही टुडे न्यूज – आज प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर सिधी धर्मशाला मे कार्यवाहक शहर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा एडवोकेट की अध्यक्षता मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव श्री प्रकाश प्रधान जी की उपस्थित मे एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज अमर शहीद पं• राम नारायण आजाद जी के पौत्र एवं राष्ट्रीय महासचिव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संगठन  बाॅबी दुबे , स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व योगेन्द्र शुक्ल जी के पौत्र रितेश शुक्ला, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं• राम शंकर दुबे जी के पौत्र  अरविंद कुमार दुबे, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व बंशीधर जी के पौत्र कुलभूषण श्रीवास्तव, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री श्री निवास शुक्ला जी के पौत्र श्री अरविंद शुक्ला सभी को शाल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया। गोष्ठी मे श्री प्रकाश प्रधान जी ने मा• खरगे जी , मा• राहुल गांधी जी , मा• अविनाश पाण्डेय जी,मा• अजय राय जी एवं कांग्रेस पार्टी का संदेश दिया।

इस अवसर पर महिला शहर अध्यक्ष जानकी शुक्ला , अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष खालिद उस्मानी , युथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष प● शिवशीष तिवारी , सोशल मीडिया ज़िला अध्यक्ष हिलाल शफीकी , एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गण पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सलमान खुर्शीद के निजी सहायक अनिल मिश्रा , जिला महासचिव डालचंद्र कठेरिया , ज़िला महासचिव वासीमुज़म खान , जिला महासचिव विनोद सविता, सिक्की सारस्वत, राशिद खान , युथ कांग्रेस ज़िला महासचिव अर्जुन शर्मा, कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष बाबू खान , अपूर्व पाठक, अदभुत पाठक, अतीक सलमानी , सलीम खान , महादेव यादव , adv अमर मिश्रा , रिषभ मिश्रा , ad आदित्य मिश्रा , वात्सल्य मिश्रा , महिंद्रा दिवाकर , राजीव दिवाकर , संजीव दिवाकर , अशोक कुमार , कुनाल दिवाकर , अंकुश वर्मा , अमित प्रजापति , आशु सक्सेना , शिवराम , अन्ना गुप्ता , आकाश दिवाकर , अतुल राजपूत, बरूण शाक्य, निखिल, जतिन बाल्मीकि आदि एक सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?