फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज –
10 अगस्त 2024 आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉक्टर बी के सिंह की अध्यक्षता में पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी को लेकर हुई बैठक में दागी कर्मचारियों की ड्यूटी न लगाने का फरमान जारी किया गया। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि जिनकी स्वच्छ छवि हो उनकी ही ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें। यह विशेष ध्यान रखें कि दागी छवि वाले व्यक्तियों की ड्यूटी कदापि ना लगे। परीक्षा में सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रखे जाएं।
दो वाहन किराए पर ले लिए जाए ताकि परीक्षा सुगमता से शासन की मंशा व नियमो के अनुसार संपन्न कराई जा सके। 15 एडेड व तीन 3 सरकारी स्कूलों में परीक्षा कराने की व्यवस्था निश्चित की गई है। अभ्यर्थियों के मोबाइल जमा कर लिए जाएंगे जो परीक्षा समाप्ति के उपरांत वापस कर दिए जाएंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक व संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।