सत्य भारती स्कूल ज्योना में धूमधाम से मनायी गई बाल संसद, बाल सभा एवं हाउस एक्टीविटी, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता

फर्रूखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल ज्योना, शमसाबाद में बच्चों द्बारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बाल संसद, बाल सभा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार की पारंपरिक एवं सांस्कृतिक परिधानों को पहनकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इसके साथ साथ बच्चों ने बाल संसद का भी आयोजन किया जिसमें ज्योना ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा देवी ने बच्चों के प्रश्नों के जबाब दिए और आश्वासन दिया,कि बच्चों के सुझावों को ध्यान में रखकर विद्यालय का सहयोग सदैव किया जाएगा और विकास कार्य कराए जाएंगे।

इस अवसर पर बच्चों ने फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता पर भी विभिन्न देशभक्त, वैज्ञानिक, भारत के महान पुरूषों, वीरांगनाओं, वीर योद्वाओं,वीर सैनिकों एवं महान खिलाड़ियों की वेशभूषा के परिधानों का प्रर्दशन कर खूब उपलब्धि हासिल की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य के द्वारा बच्चों को उनसें प्रेरणा लेकर भविष्य में एक सच्चे भारतीय बनकर सेवा का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवलेश कुमार मिश्रा,क्लस्टर कोआर्डिनेटर रजीउल्लाह खान, डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर मनोज तोमर के साथ साथ अन्य अध्यापकगण आरजू, अंजली, अंचल गंगवार, प्रमोद पाण्डेय, अरूण, उजमा आदि ने भी बच्चों के साथ प्रतिभाग किया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?