बाइक सवार को ई-रिक्शा ने मारी टक्कर, मां व पुत्र गंभीर घायल, लोहिया रेफर

 

 

राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 

बाइक सवार मां व पुत्र को ई रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।जनपद फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र के अलीगढ़ चौराहे के निकट बाइक सवार को ई -रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे बाइक सड़क के किनारे भरे बाढ़ के पानी में जा गिरी।मौके से गुजर रहे राहगीरो ने घायलों को उठाया।आने जाने वाले राहगीरों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर पीआरवी 112 पहुंची एवम घायलों को 108 एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भर्ती कराया गया।घायलों ने मीडिया को बताया कि वह मामा के यहां मौजमपुर थाना मिर्जापुर गए थे।जहां से घर हुसैनगंज थाना कमालगंज लौटते समय राजबाला पत्नी रमेश उम्र लगभग 48 वर्ष विशाल पुत्र रमेश उम्र लगभग 28 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर प्रमित राजपूत के द्वारा प्राथमिक उपचार कर घायल मां बेटे को जिला अस्पताल राम मनोहर लोहिया रेफर कर दिया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने ई रिक्शा पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।चालक मौके से भागने में सफल रहा। सड़कों, मोहल्लों,गलियों,शहरों और कस्बों में ई-रिक्शा की भीड़ कहीं भी देखी जा सकती है।सड़कों पर फर्राटा भर रहे ई रिक्शा चलाने वाले नाबालिक से लेकर बयो वृद्ध तक हो सकते हैं।इन चालकों पर किसी प्रकार का यातायात विभाग का कोई प्रतिबंध नहीं है। अगर नियमानुसार इन ई रिक्शा को चलाने के नियम लागू किये जाए तो उनके द्वारा होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?