कायमगंज , फर्रुखाबाद आरोही टुडे न्यूज-
कोतवाली क्षेत्र के गांव नरसिंहपुर में इसी बीती रात को चोरों ने धावा बोल बंद मकान से सोने चांदी के जेबर सहित अन्य सामान चुरा लिया । मिली जानकारी अनुसार यहां के निवासी सुखेन्द्र सिंह पुत्र हंसराम हरियाणा प्रान्त के गुडगांव शहर में किसी प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करते हैं । जहां उनके परिवार के अन्य लोग भी साथ ही रहते हैं । गांव में उनका एक वेटा रह रहा है । गत रात उनका बेटा भी इसी गांव में रहने वाली अपनी मौसी के घर पर चला गया था । मकान में ताला लगा था । रात को किसी समय चोर पड़ोसी की छत से होकर सुखेन्द्र के घर में घुस आए । जहां चोरों ने कमरे तथा वक्सों एवं अलमारी के ताले तोड़ कर पूरे घर को खंगाल कर अलमारी तथा वक्सों में रखा जेवर जिसमें एक सोने की चैन, एक मंगलसूत्र , दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने के कुंडल , दो जोडी चांदी की पायल सहित अन्य कीमती सामान चुरा लिया । सवेरे जब गृह स्वामी का बेटा अपने घर पहुंचा तो विखरा पड़ा सामान और टूटे पड़े ताले देख कर उसके होश उड़ गए । सूचना पर गांव के अन्य लोग भी मौक पर पहुंचे। चोरी होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने गांव पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया । मामले की सूचना गुड़गाव में रह रहे सुखेन्द्र को भी देदी गई है । सभवतः गृहस्वामी के गांव आने पर चोरी में और क्या – क्या सामान – जेवर , नकदी आदि चोरी हुआ है । इसकी सही जानकारी होगी। बतादें कि अभी हाल ही में इसी गांव में लगभग पांच घरों से चोरी हो चुकी है । किन्तु किसी भी चोरी का आज तक खुलासा नहीं हो पाया है ।