समाजवादी पार्टी की सदर विधान सभा की समीक्षा बैठक संपन्न

फर्रूखाबाद, आरोही टुडे न्यूज- आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर अभी हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की सदर विधानसभा के अंतर्गत समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के साथ लोकसभा प्रत्याशी डॉ नवल किशोर शाक्य उपस्थित रहे। इस मौके पर आए हुए सदर विधानसभा के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारीयों ने अपने-अपने तरीके से प्रत्याशी के समक्ष गत संपन्न हुए चुनाव को लेकर अपनी अपनी राय रखी, कि कारण से वह चुनाव हारे।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को सदर विधानसभा में अब तक का सबसे अधिक वोट प्राप्त हुआ इसके लिए वह उन्हें और पार्टी के तमाम पदाधिकारीयों को बधाई देते हैं। ऐसा तभी संभव हुआ जब संगठन के लोग अपने-अपने क्षेत्र में लगकर कम कर रहे थे , साथ ही चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि अगर संगठन के लोगों को प्रत्याशी द्वारा और वरीयता दी जाती तो यह मात्र ₹2500 की हार 25000 की जीत में अवश्य बदलती । इसके साथ-साथ वहां बैठे कुछ पदाधिकारीयों ने शाक्य समाज के ही द्वारा वोट न देने की बात कही जिस पर नवल किशोर शाक्य ने कहा कि वह पोलिंग वार इसका मंथन कर रहे हैं और जो भी कमियां रह गई है उसको दुरुस्त करेंगे । जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने डॉक्टर नवल किशोर शाक्य को नसीहत दी कि वह सक्रिय होकर के लोगों के बीच में जाएं और सब की परेशानियों को सुनें। जनता ने उन्हें भरपूर प्यार दिया है इसीलिए पिछले लोकसभा चुनाव से इस लोकसभा चुनाव में दो लाख अधिक मत प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर डॉ नवल किशोर शाक्य ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हैं और आने वाले समय में किसी के सम्मान में किसी प्रकार की कमी नहीं रखेंगे और इसी प्रकार से सक्रिय होकर के समाजवादी पार्टी की सेवा करते रहेंगे । इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रदेश सचिव एवं कायमगंज प्रभारी सर्वेश अंबेडकर, जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र शाक्य, शशांक सक्सेना, पुष्पेंद्र यादव, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, विधानसभा अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत आदि अपने विचार रखे। इस मौके पर जोन प्रभारी शिव शंकर शर्मा, मोहित कुमार, निजाम अंसारी, रफी अंसारी, रघुमंगल सिंह, रजत क्रांतिकारी, राम मनोहर, जिया उल हक, अखिल कठेरिया, बाबूराम यादव, सर्वेश सिंह, पंकज यादव, अकील खान, वसीम अंसारी, देवेश कुमार, मुरारी लाल कठेरिया आदि लोक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने दी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?