राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद संगठन जिला कमेटी की अगुवाई में संगठन को मजबूत बनाने के लिए हुई बैठक

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद संगठन जिला कमेटी की अगुवाई में फर्रुखाबाद व पखना में संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा राष्ट्रीय संरक्षक राजीव अस्थाना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राणा जी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश मिश्रा जी आदि पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा पत्रकारों के हित की लड़ाई मैं अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा।

उन्होंने बोलते हुए कहा कि प्रत्येक पत्रकार मेरे परिवार का सदस्य है किसी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जायेगा उन्होंने कहा फर्रुखाबाद में पत्रकार आगुंतक भवन बनवाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र पगड़ी फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया फर्रुखाबाद संगठन की टीम ने संपूर्ण समर्पण के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया .

कार्यक्रम में मण्डल उपाध्यक्ष आलोक शुक्ला,जिला प्रभारी गोविंद त्रिवेदी स्वामी, जिला अध्यक्ष शिवाकांत कटियार ,जिला उपाध्यक्ष दीपचंद दीक्षित , जिला महामंत्री अतुल जैन, जिला महामंत्री पियूष सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष संतोष गंगवार, पवन अग्निहोत्री, आशीष मिश्रा सहित कई अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?