अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध संगठन एवं बीवीगंज युवा कमेटी ने किया कलमकारों का सम्मान…..

दोनों संगठनों ने मिलकर तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए की रूपरेखा तैयार की……

फर्रुखाबाद,  आरोही टुडे न्यूज – स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध संगठन एवं बीवीगंज युवा कमेटी के तत्वावधान में जिले के कलमकारों को सम्मानित किया गया साथ ही स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में निकाले जाने वाली तिरंगा यात्रा के बारे में भी पत्रकारों को जानकारी उपलब्ध कराई गई तिरंगा यात्रा को सफल बनाने हेतू वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज पांडे ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है पत्रकार ही समाज का आईना है जो गरीब,असहाय,दबे,कुचले लोगों की आवाज बनकर उनको लोकतांत्रिक तरीके से न्याय दिलाते हैं पत्रकार वह है जो कड़ी धूप में बरसात में भीगते हुऐ और सर्दी में ठिठुरते हुए गरीब असहायों को न्याय दिलाने का कार्य करते हैं पत्रकार एक ऐसा प्रहरी है जो बिना बंदूक के देश की रक्षा करने का कार्य करता है।

तिरंगा यात्रा संरक्षक संजय कटियार ने पत्रकार बंधुओ को लोकतंत्र का अहम हिस्सा बताते हुए उनका तिलक वंदन कर सम्मानित किया और सभी को आगामी विशाल तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह भी किया इसी कड़ी में यात्रा संरक्षक प्रियांशु शाक्य ने कहा कि पत्रकारों ने कहीं ना कहीं देश की आजादी की लड़ाई में भी अपना अहम योगदान दिया था जिला प्रवक्ता भगवान दास शुक्ला ने कहा कि संगठन सदैव पत्रकारों का सम्मान करता है करता रहेगा,इस दौरान जिलाध्यक्ष धीरज त्रिवेदी,गौरव यादव महामंत्री,गोपाल कृष्ण सक्सेना, दिनेश यादव,प्रियांशु शाक्य,भगवान दास शुक्ला एवं सौरभ शाक्य,संजय कटियार,उत्कर्ष चतुर्वेदी,चंद्रशेखर शर्मा,मनीष यादव,सौरभ शर्मा,सौरभ गुप्ता,नारायण दत्त द्विवेदी अध्यक्ष ब्राह्मण समाज सेवा समिति सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?