फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
राजेपुर थाना क्षेत्र गांव सलेमपुर में बीते दिनों दिनाक 23/ 7/22 को अनंतराम शर्मा पुत्र शांति स्वरूप निवासी सलेमपुर के दुकान से जनरेटर चोरी हो गया था वहीं बबलू निवासी सलेमपुर का इंजन रामकृष्ण निवासी सलेमपुर का दिनांक 15 /6/22 में सड़क किनारे से ट्राली चोरी हुई थी जिसकी तहरीर पुलिस को दी गई थी। राजेपुर पुलिस ने पट्टी भरका गांव के पास किया गिरफ्तार।
राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव पट्टी भरका में आज सुबह एसआई जितेंद्र चौधरी के द्वारा पकड़े गए छह चोरों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया। 1. वीरेंद्र पुत्र रामनरेश निवासी सोता बहादुरपुर कोतवाली फर्रुखाबाद 2. संदीप पुत्र रामनरेश निवासी पट्टी भरखा थाना राजेपुर 3. अमित पुत्र स्वर्गीय सतीश चंद्र निवासी पट्टी भरखा थाना राजेपुर 4. बलराम पुत्र श्री कृष्ण निवासी का दरबार थाना परौर जनपद शाहजहांपुर 5. संदीप पुत्र बृजेश कुमार निवासी पुरानी घटिया पांचाल घाट कोतवाली फर्रुखाबाद 6. वाजिद पुत्र नाजिम निवासी भगवान नगला कोतवाली फर्रुखाबाद,। राजेपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम, एसआई जितेंद्र यादव ने मौके पर जाकर चोरों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस फोर्स मौजूद रहे।
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट