फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज महाविद्यालय स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, फर्रूखाबाद में सभी स्टाफ़ व विद्यार्थियों ने नशा मुक्त की शपथ ली।
“नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत, स्कूलों में विद्यार्थियों के बीच जीवन कौशल और नशीले पदार्थों व दवाओं पर जागरूकता एवं ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से महाविद्यालय द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई।
संस्था डायरेक्टर डॉ. सचिन दुबे द्वारा बताया गया कि स्कूल जाने वाले बच्चों में मादक पदार्थों के सेवन की शुरुआत में रोकथाम की अति आवश्यकता है, जिससे उनमें नशे जैसी बुरे लक्षणों की आदत न पड़े।
इस मौके संस्था प्रबंधक अनुराग दुबे व अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री ने सभी छात्रों को नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहने की सलाह देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर संस्था प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।