Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पंडित राम नारायण आजाद के शहादत दिवस पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर विचार गोष्ठी का आयोजन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज –
साहबगंज चौराहा स्थित आजाद भवन पर अमर शहीद महान क्रांतिकारी पंडित राम नारायण आजाद के 77 वे शहादत दिवस पर उनको श्रद्धा सुमन उनके चित्र पर दीप प्रज्वलित कर विचार गोष्ठी का आयोजन कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया कार्यक्रम आदित्य दीक्षित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संगठन जिला अध्यक्ष रितेश शुक्ला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संगठन जिला महामंत्रीअरविंद शुक्ला के संयोजन में गणमान्य लोगों के द्वारा पुष्प अर्पित कर संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन वैभव सोमवंशी के द्वारा हुआ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमर शहीद क्रांतिकारी पंडित राम आजाद के पौत्र बॉबी दुबे ने उनकी जीवनी पर उनके किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला भगत सिंह के साथ रहे उनकी पार्टी के चीफ आजन्म काला पानी क्रांतिवीर डॉक्टर गया प्रसाद कटियार के पुत्र क्रांति कटियार मुख्य अतिथि के रूप में रहे. उन्होंने कहा रामायण आजाद देश के बड़े क्रांतिकारी थे वह शुरू से ही काफी कार्य करते रहे आजाद संगठन को आगे बढ़ते रहे 1930 के बाद जब देश में क्रांतिकारी गतिविधियों चली उसमें मुख्य रूप से राम नारायण आजाद की भूमिका रही.

देश के कई जिलों और शहर में उनके संगठन के द्वारा बम बनाना बम चलाना हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाती थी सन 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में जब देश में क्रांतिकारी गतिविधियों हुई थी उनके रिंग लीडर राम नारायण आजाद को माना गया उन्होंने फर्रुखाबाद वासियों से अपील की है आपके जिले देश के महान क्रांतिकारी में जन्म लिया है उनके विषय में पड़े हैं और उनके विचारों का अनुसरण करें।। सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा आजाद जी जैसे अनेकों क्रांतिकारीयो की वजह से हमें आजादी मिली है इसमें पंडित राम नारायण आजाद की प्रमुख भूमिका रही है वह महान क्रांतिकारी थे मैं बॉबी दुबे का धन्यवाद करना चाहता हूं कि वे हर वर्ष यह कार्यक्रम करते रहते हैं और लोगों के दिलों में देश भक्ति की भावना जागृत करते रहते हो भूपेंद्र प्रताप सिंह,सरल दुबे आदि लोगो ने भी अपने विचार रखे ।। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से शामिल अरविंद दुबे पंकज ,अमन अवस्थी, नारायण द्विवेदी,धीरज पाण्डे,आनंद मिश्रा,प्रभात मिश्रा ,प्रबल त्रिपाठी ,राम मिश्रा , अनुराग गंगवार,प्रभात अवस्थी , अनिल मिश्रा , अंकुर मिश्रा आदि रहे.

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?