दोहरे हत्याकांड में आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही ना होने से आहत पीडित परिवार ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

फर्रूखाबाद , आरोही टुडे न्यूज
जनपद में थाना जहांनगंज क्षेत्र के गांव वंथलशाहपुर में दो सगे भाइयों के शव 19 जून2024 को खेत में बने कुएँ में पड़े मिले थे । पुलिस ने पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम कराया था ।

आज अपने दो बेटों को खोने वाले इसी गांव के निवासी छविनाथसिंह अपने परिवार एवं काफी संख्या में गांव की महिलाओं तथा पुरुषों के साथ पुलिस अधीक्षक से न्याय की फरियाद करने जिला मुख्यालय फतेहगढ़ पहुंचे । जहां उन्होंने न्याय दो – हत्यारे को फांसी दो – जैसे नारे लगाते हुए पुलिस लाइन गेट पर प्रदर्शन किया । मृतकों के पीड़ित पिता ने कहा कि घटना वाले दिन उसके बेटे गुलाबसिंह व अजीतसिंह अपने खेत में खड़ी मक्का फसल की कटाई करने गये थे । जहां खड़ी फसल वाले खेत में उसी के गांव के आरोपी की भैंसें घुसी थी । फसल का नुकशान होने की बात कहते हुए उसके बेटों ने भैंसे खेत से बाहर निकालने के लिए आरोपी भैंसों के मालिक से कहा – आरोप है कि इस पर वह गाली गलौज करने लगा । विरोध करने पर आरोपी ने उसके बेटों को जान से मार डालने की धमकी दी थी । जब उसके दोनों बेटे दोपहर करीब 12-00 बजे घर खाना खाने आए तब उन्होंने यह बात अपनी पत्नी शीलादेवी को भी बताई, और फिर खेत पर चले गए । फिर लौट कर नहीं आए । देर रात लगभग 10-00 बजे तक ना आने पर उनके मोबाइल पर काल की तो उधर से कोई उत्तर नहीं मिला । इसके फौरन बाद जब हम लोग खोजवीन करते हुए खेत पर गए। तो वहां इंजन वाले कुएँ में दोनों पड़े मिले । बाहर निकाल कर देखा तो दोनों की मौत हो चुकी थी । उनके शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे । पिता का कहना था कि जब वह रिपोर्ट लिखाने थाना जहानगंज गया । जहां उसने पूरी घटना बताकर नामजद रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा , इस पर पुलिस ने पहले तो रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया । काफी हिला हवाली के बाद अज्ञात व्यक्ति के नाम तहरीर पर मेरे दस्खत करवाकर रिपोर्ट दर्ज कर ली । जबकि विवाद कर धमकी देन वाले आरोपी ने ही अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके दोनों बेटों को मारपीट कर एवं गला घोंटकर हत्या करके उनके शव कुएँ में फेंके थे । पिता का कहना है कि उसके बेटों की हत्या करने वालों से सांठ गांठ कर पुलिस उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है । बेटों के गम में बेहद गमगीन पिता ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाही कर जल्द गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?