Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

छात्र नौजवानों के साथ हुए संवाद में सपा ने पुलिस भर्ती एवं नीट पेपर लीक, फीस वृद्धि सहित अग्निवीर योजना जैसे मुद्दों को प्रमुख रूप से नौजवानों के समक्ष रखा

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष “सशक्त पीडीए के शिल्पकार” अखिलेश यादव  के निर्देशानुसार व प्रदेश अध्यक्ष  श्यामलाल पाल की स्वीकृति से एवं समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ इमरान के कुशल नेतृत्व में साथ ही जनपद फर्रुखाबाद की विधानसभा कायमगंज के शमशाबाद, इमादपुर थमरई, शहनाई गेस्ट हाउस आदि ग्राम जगहों जाकर छात्र नौजवान PDA जागरूकता अभियान के तहत श्री सुमित कन्हैया (प्रभारी/राष्ट्रीय सचिव, समाजवादी छात्र सभा) के द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र नौजवानों के साथ हुए संवाद में पुलिस भर्ती एवं नीट पेपर लीक, फीस वृद्धि सहित अग्निवीर योजना जैसे मुद्दों को प्रमुख रूप से नौजवानों के समक्ष रखा गया.

जिससे प्रभावित होकर दर्जनों छात्र – नौजवानों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इसके साथ ही कार्यक्रम में जनपद फर्रुखाबाद के वरिष्ठ नेता बतौर मुख्य अथिति सर्वेश अंबेडकर  (पूर्व मंत्री/प्रत्याशी कायमगंज), जिला महासचिव  इलियास मंसूरी  एवं यूथ प्रभारी  पुष्पेंद्र यादव (जिला उपाध्यक्ष) बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम का शानदार संचालन कर रहे  राजपाल यादव (पूर्व जिला अध्यक्ष, लोहिया वाहिनी) के आयोजक  मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष इजहार खां जी और उनकी पूरी महानगर, जिला व विधानसभा कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण मौजूद रहे। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद के सभी वरिष्ठ साथी  राजपाल यादव,  गौरव आजाद (जिला महासचिव),  अनिल यादव (ब्लॉक अध्यक्ष),  अरविंद यादव ( नगर अध्यक्ष),  कुद्दुस (नगर अध्यक्ष),  हिफजुल अली,  लालमणि सिंह यादव,  सोनू सिंह यादव,  अनस,  सरवर अंसारी,  लाडले खां (जिला उपाध्यक्ष), श्री रामकृपाल, श्री यूसुफ अली, अनुपम,  सुरजीत कुमार आदि फ़र्रूख़ाबाद के साथी उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?