फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज – एस एस पब्लिक स्कूल नारायणपुर में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर कमेटी चैयरमैन सुरेश चंद्र अवस्थी ने भारत माता एवम् माता सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवम् झंडारोहण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कमेटी की मैनेजर श्रीमति अनुपम अवस्थी एवम् संस्था के प्रधानाचार्य देवेश नारायण अवस्थी ने वीर शहीदों की वीरता एवम् साहसी चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके दृढ़ संकल्पो का व्याख्यान किया।
डायरेक्टर जतिन नारायण अवस्थी ने वीर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया। कोमल, आकृति, वैष्णवी, तन्वी, गौरव,अभीशान, सूर्यांश अंश, छवि, प्रियांशी, आरोही, नेमिका,अभियान वैष्णवी आदि बच्चों ने गीत कविताएं और वीर शहीदों के प्रति प्रस्तुति दी और पुरस्कार जीतेl इस अवसर पर कोआर्डिनेटर राहुल मिश्रा, राजेश तिवारी, प्रतिभा सिंह, पूजा, मेघा वीनू आयुषी कशिश तथा सोनू सिंह आदि ने व्यवस्था संभाली।
