अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – थाना राजेपुर क्षेत्र के डबरी के निकट अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। जिसके कारण बड़ा हादसा होते होते टल गया।
बताया जा रहा है कि चावल से लदा ट्रक राजेपुर कस्बे से चावल लोड कर पंजाब के लिए जा रहा था। जब ट्रक डबरी के निकट पहुंचा तो नशे में धुत्त चालक महेंद्र के द्वारा ट्रक पर काबू नहीं पा पाया जिसके कारण ट्रक प्रक्रिया जिसमें चालक महेंद्र परिचालक हरभजन के मामूली चोटे आई तथा बड़ा हादसा होते-होते बच गया स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा चालक परिचालक को बाहर निकल गया तथा लाखों रुपए का चावल बर्बाद हो गया।