फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज- आज एस एस पब्लिक स्कूल नारायणपुर में अभियान के अवसर पर मेहंदी लगाओ और राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कमेटी चैयरमैन सुरेश चंद्र अवस्थी, मैनेजर श्री मति अनुपम अवस्थी एवम् संस्था के प्रधानाचार्य देवेश नारायण अवस्थी, डायरेक्टर जतिन नारायण अवस्थी सम्मिलित हुए lइस अवसर पर कोआर्डिनेटर राहुल मिश्रा, राजेश तिवारी, प्रतिभा सिंह, पूजा,बीनू, आयुषी,कशिश तथा सोनू सिंह आदि ने व्यवस्था संभाली।
मेहंदी में मेहंदी में प्रथम पुरस्कार- सोनम, द्वितीय पुरस्कार- वैष्णवी,तृतीय पुरस्कार- तान्या,
राखी बनाओ प्रतियोगिता में
प्रथम पुरस्कार- काव्या,द्वितीय पुरस्कार- पायल, तृतीय पुरस्कार- पलक