कायमगंज, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज,शाहनवाज़ खान की रिपोर्ट
तहसील- दिवस (सम्पूर्ण- समाधान दिवस) में अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह ने आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उन्हें सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस बीच उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह तथा विधायिका डा0 सुरभि गंगवार मौजूद रहीं।
क्षेत्र की शहनाज पत्नी कुद्दूस निवासी काजम खां ने बाबर्ची के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है उन्होने कहा कि वह हमारी पुस्तैनी जगह पर कब्जा किये हुए है तथा वह जमीन को अपना बताता है। उन्होने जगह को खाली करवाने के लिए उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी है। बिजली की समस्या,अबैध कब्जा,आवास,चकरोड समस्या, तथा राजस्व विभाग से सम्बन्धित मुख्य रूप से शिकायती पत्र आये।कुल 128 शिकायती पत्र आये, जिनमें 13 शिकायती पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।क्षेत्राधिकारी,तहसीलदार विक्रम सिंह,नायब तहसीलदार सृजन कुमार,विधुत उपखंड अधिकारी विवेक कुमार,विकास खंड अधिकारी शमीम अशरफ,एडीओ पंचायत अशफाक खां,नलकूप जेई विनोद कुमार,कृषि विभाग राहुल यादव आदि अधिकारी व कर्मचारी मजूद रहे।