शमशाबाद ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के राज्यपाल बाबू कल्याण सिंह की पहली पुण्यतिथि शमशाबाद में मनायी गयी पूर्व मुख्यमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया रविवार को शमशाबाद नगर में स्थित भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री डॉ हेमचंद सिंह राजपूत के प्रतिष्ठान पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई ।
भाजपाइयों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए साथ ही भाजपाइयों ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के आदर्शों को अपनाने पर जोर दिया उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू कल्याण सिंह लोधी बिरादरी में एक ऐसे नेता थे जिन का वर्चस्व आसमान में चमकते एक सूर्य की तरह था ।पूर्ब मुख्यमंत्री के पद उन्होंने शिक्षकों के हितों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे साथ ही बाबरी मस्जिद विध्वंस कांड में भी महत्वपूर्ण भूमिका रही शायद यह उन्हीं की मेहनत का प्रतिफल है जो आज अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण जारी है।
किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री डॉ हेमचंद्र राजपूत के प्रतिष्ठान पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपाइयों ने पूर्व मुख्यमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने की शपथ ली ।
इस मौके पर किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री डॉ हेमचंद्र राजपूत, जयवीर सिंह, शिवनाथ, मोहनलाल, महेंद्र सिंह, अनिल कुमार राजपूत, अमित, सहदेव सिंह, पर्वत सिंह, प्रधान अनुज कुमार राजपूत, अतुल राजपूत, महेश चंद्र, अरविंद कुमार, गौरव राजपूत, सहित तमाम भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।