कंपिल ,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
थाना क्षेत्र कंपिल के गांव शाहीपुर में ही एक अन्य मामले में मामूली विवाद पर उत्तेजित हो तीन महिलाओं सहित चार को मार -पीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया ।
उसके अनुसार यहां की निवासी सुषमा देवी की एक हफ्ते पूर्व पड़ोसी महिला से कहासुनी हो गयी थी। आरोप है कि महिला ने दिल्ली से अपने पति को बुलाकर अन्य परिजनों के साथ सुषमा के घर में घुसकर लाठी, डंडो व अन्य धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। जिसमें सुषमा गंभीर रूप से घायल हो गयी। बीच बचाव करने आये उसके पति असर्फी लाल, पुत्री सपना व पुत्रवधू लक्ष्मी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों के हस्तक्षेप पर हमलावर दबंग युवक मौके से चले गये। जाते समय फिर देख लेने तथा जान से मारने की धमकी दे गए। पीडित ने थाने आकर तहरीर दी। पीडित पक्ष का कहना है कि पुलिस ने उनसे कह दिया कि जब दूसरे पक्ष की तहरीर मिल जायेगी । इसके बाद जांच कर कार्रवाही की जायेगी ।
