दोषियों की जल्द गिरफ्तारी व फांसी की सजा की मांग करते हुए वाईजेकेवीएस क्लब ने कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत की आत्मा की शांति की प्रार्थना की

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़ संवाददाता-  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और फांसी की सजा की मांग करते हुए वाई जे के वी एस क्लब ने लाल गेट से लेकर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद तक कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। कैंडल मार्च शुरु होते ही काफी संख्या में छात्र और छात्रायें जुड़ते चले गये। हाथों में *वी वांट जस्टिस*, दोषियों को फांसी दो, आदि स्लोगन लिखे हुए पोस्टर लेकर छात्रायें छात्रों के साथ न्याय और सुरक्षा की मांग करते हुए आगे आगे चल रही थी।

कैंडल मार्च समापन स्थल पर प्रीति तिवारी, मुस्कान चरन ने अपने सम्बोधन मे कहा की हमे सरकार से सुरक्षा चाहिए क्योंकि हम लोग अपने रोज़गार के लिए घर् से बाहर रहते है और दर शाम तक बापस आते है। रास्ते मे कई बार शोहदों से सामना होता है। ऐसे में हम कैसे सुरक्षित रहें। एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ इतना जघन्य कार्य किया जाता है और दोषी फरार घूम रहे हैँ। अति शीघ्र दोषियों को पकड़कर उन्हे फांसी की सजा दी जाये। आयोजक संजीव बाथम ने कहा की ये लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक दोषी पकड़े नही जाते और उन्हे सजा नही होती है। हमारी बहने इस देश मे सुरक्षित नही रह पा रही है। आये दिन ऐसी घटनाये होती रहती हैँ । इनकी रोकथाम् के लिए शख्त कानून बनने चाहिए।


कैंडलल मार्च में संजीव बाथम, शिवम् मिश्रा ( राष्ट्रीय हिन्दु शक्ति संगठन उपाध्यक्ष) अनुराग कनौजिया, आतिश साध, अंकुश कश्यप, मयंक दीक्षित, आकाश चौधरी, कन्हैया लाल जैन (भारत विकास परिषद अध्यक्ष), सुरजीत कुमार, राहुल वर्मा, आयुष वर्मा, नितिन गुप्ता, योगेश मारवाड़ी, नवनीत वर्मा, मुस्कान चरन, प्रीति तिवारी, राना हिज़ाब, चांदनी, नम्रता, केशव कुशवाह, प्रांजल, देव, नितिन, प्रसून मिश्रा, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?