स्वामी विवेकानन्द काॅलेज आफ नर्सिंग में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज-   स्वामी विवेकानन्द काॅलेज आफ नर्सिंग में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत आये हुए अतिथियों एवं संस्था के प्रबन्ध समिति के द्वारा मां सरस्वती, मां भारती एवं महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर पुष्पार्पण, दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी। जिसके उपरान्त प्रबन्धक अनुराग दुबे सहित समस्त ट्रस्टीगण एवं आये हुए सम्मानित अतिथियों के द्वारा ध्वजरोहण कर राष्ट्रगान किया गया। स्वतंत्रता के अमृतकाल खण्ड में संस्था के प्यारे विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक देश् भक्ती नृत्य, राष्ट्रगान एवं नाटक के माध्यम से राष्ट्र के प्रति देश भक्ती भावनाएं प्रस्तुत की गयी।

साथ ही सभी छात्र/छात्राओं ने भाषण एवं रंगोली जैसे कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर आदित्य मिश्रा जी, अध्यक्ष विनोद कुमार अग्निहोत्री जी, प्रबन्धक अनुराग दुबे जी, शिवस्वरूप पाठक जी, डायरेक्टर डाॅ0 सचिन दुबे जी, अभिषेक मिश्रा जी, धनन्जय दुबे जी सहित संस्था के प्राचार्य व समस्त स्टाॅफगण उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल