लखनऊ , उपचुनाव को लेकर बसपा ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर रविवार को उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। पार्टी के तरफ से रामगोपाल कोरी के नाम पर मोहर लगा दी है। इस बात की जानकारी खुद बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने दी है। उन्होंने पहले भी इस सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं।
पहले भी लड़ चुके हैं चुनाव
विधानसभा चुनाव 2017 में फैजाबाद संसदीय क्षेत्र की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से बसपा के टिकट से चुनाव लड़ा था। इस दौरान वह 46 हजार वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। आपको बता दें अवधेश प्रसाद पासी के फैजाबाद सीट से सांसद चुने जाने पर विधानसभा सीट खाली हो गई थी, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव होना है।
बीजेपी दे सकती है इनको टिकट
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा सीट मिल्कीपुर में बसपा ने उम्मीदवारी पर मोहर लगा दी है। वहीं बीजेपी की तरफ से बाबा गोरखनाथ को टिकट दिए जाने के उम्मीद जताई जा रही है, जबकि समाजवादी पार्टी की तरफ से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट मिल सकता है।
दो सीटों पर लगी मोहर
गौरतलब है कि यूपी के 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसमें बसपा की तरफ से दो सीटों पर पहले ही उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया गया है। पार्टी की तरफ से मिर्जापुर की मझवां सीट से दीपक तिवारी उर्फ दीपू को और प्रयागराज की फूलपुर सीट से शिवबरन पासी को टिकट दिया है।