Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रिटायर्ड ब्रांच पोस्टमास्टर का मोबाइल चोरी, पुलिस को सूचना नाम दर्ज

चकरनगर/इटावा।थाना सहसों के अंतर्गत गांव विण्डवा खुर्द के रिटायर्ड ब्रांच पोस्टमास्टर का मोबाईल चोरी उस वक्त हो गया जब सुबह 10 बजे उक्त पोस्ट मास्टर दिल्ली राम सिंह खेतों पर बना रही पानी की टंकी का कार्य देख रहे थे। खेत की मेंड़ पर मोबाइल रखकर थोड़ी दूर किसनई कार्य हेतु चले गए मौका पाकर गांव के ही दो युवक शिवम सिंह पुत्र रामनरेश सिंह व सत्यम सिंह राम आसरे सिंह ने घात लगाकर मोबाइल उठाकर भागे थे उसी दौरान गांव के ही देवेन्द्र सिंह ने देख लिया उक्त व्यक्ति को देख दोनों लड़के सड़क किनारे खड़े एक पेड़ पर चढ़ गए उधर उक्त पीडित ने खेत पर रखे मोबाइल पर समय देखना चाहा तो वहां से मोबाईल गायब हो चुका था। उक्त किसान ने चारों तरफ देखा तो दो गांव के लड़के व पशु चरा रहे देवेन्द्र सिंह दिखाई दिए पीडित दिल्ली राम सिंह ने देवेन्द्र सिंह से मोबाइल चोरी होने की बात कही इस पर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी दो लड़के मोबाइल ले गए हैं वो दोनों नीम के पेड़ पर चढ़ गए उक्त पीडित नीम के पेड़ तक गया तब तक उक्त युवक भाग खड़े हुए। उस मोबाइल में दो सिम कार्ड जिसके नंबर 9639537494,
9410456607 है।
IMEI 1:350292735970005 व IMEI 2:352693355970001


उक्त पीडित ने युवकों से मोबाइल वापस देने को कहा पर दोनों ने एक न सुनी।पीडित उक्त ने थाने में जाकर लिखित शिकायत नामदर्ज करा दी है। थाना सहसों पुलिस ने पीड़ित को आश्वासन दिया की जांच कर विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी, और आपको उचित न्याय मिलेगा, प्रार्थना पत्र दिए पुलिस को 2 दिन व्यतीत हो गए हैं लेकिन समाचार लिखे जाते वक्त तक कोई भी कार्यवाही पुलिस ने नहीं की इससे पीड़ित बेहद उदास है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के ही एक मंदिर से और भी चोरी हो गई है। पुलिस के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही है। पीड़ित ने बताया कि यदि कोई कार्यवाही समय रहते नहीं होती है तो न्याय पाने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी चकरनगर से मिलूंगा और घटना की स्थिति से अवगत कराऊंगा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?