आरोही टुडे न्यूज – अधिकार अपराध समाधान, राष्ट्रीय संगठन से लखीमपुर खीरी पदाधिकारी प्रदेश मंत्री संदीप न्याय दिलाने कार्य से टीम के साथ खमरिया थाने जाकर अधिकारियो से मिले
लखीमपुर खीरी के थाना खमरिया में रामगुलाम को न्याय दिलाने अधिकार अपराध समाधान, राष्ट्रीय संगठन की टीम पहुंची जिसमें थाना प्रभारी का पूर्ण सहयोग मिला आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द विवेचना करके कार्यवाई की जाएगी उपस्थित संदीप कुमार प्रदेश मंत्री, रमेश कटियार मंडल मंत्री, जिला अध्यक्ष पूनम शुक्ला, मंडल महामंत्री कपिल शुक्ला और प्रदेश सचिव सरोजिनी वर्मा मामला हल करने खमरिया थाने गए.