पैदल मार्च करते हुए हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे,प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

 

आलोक शुक्ला की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – हिंदू रक्षा समिति के बैनर तले जेएनवी तिराहे फतेहगढ़ से बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों ने रैली निकाली। हजारों की भीड़ इनमें शामिल हुई। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो, हिन्दू हिन्दू भाई भाई की तख्तियां हाथ में लिए प्रदर्शन कारी नजर आए। पैदल मार्च करते हुए हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।


फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के जेएनवी तिराहे पर गुरुवार सुबह से ही बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों के लोग जुटना शुरू हो गए।हिन्दू रक्षा समिति के आव्हान पर पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर जमकर प्रचार किया गया। कार्यक्रम में हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, करणी सेना जिला अध्यक्ष मंथन ठाकुर, विश्व हिन्दू परिषद जिला मंत्री सुशील चौहान,भाजपा नेता जितेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह राठौड़, सरदार पटेल युवा वाहिनी सहित दर्जनों संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
जाति पंथ अनेक फिर भी हिंदू हिंदू सब एक, हर बांग्ला देशी बेटी, हर हिन्दू की है बहन बेटी, बांग्लादेशी हिंदू भाईयों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान,हम हिन्दू एक है, बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो के बैनर तख्तियां लिए लोग जमकर नारेबाजी करते नजर आए। जय श्री राम, भारत माता की जय के नारों से क्षेत्र गूंजता रहा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस, फर्रुखाबाद कोतवाली पुलिस, थाना मऊ दरवाजा पुलिस सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। वही पुलिस के उच्चाधिकारी भी नजर बनाए रहे।


प्रदर्शनकारियों ने अनुशासित तरीके से एक लाइन बनाकर कलेक्ट्रेट तक मार्च किया। इसके बाद हिंदू रक्षा समिति के एक प्रतिदिन मंडल ने जिला अधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। विश्व हिंदू परिषद के युवा जिला अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने कहा कि वह केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को रोका जाए। सरकार हिंदुओं के संरक्षण का काम करें। दुनिया भर के हिंदू एक हैं।इस मौके पर विजय शंकर सिंह चौहान पप्पू हिन्दू समाज के लोगो की भारी भीड़ को लेकर प्रदर्शन में शामिल हुए। विजय शंकर ने कहा कि बंग्लादेश में हिंदुओं पर खुलेआम अत्याचार हो रहा है इसे तत्काल प्रभाव से बन्द कराया जाए। उन्होंने कहा कि अब हिन्दू जाग चुका है। हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार को कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस मौके पर विजय कटियार सुरेश यादव, उमेश गुप्ता सहित भारी संख्या में हिंदुओं ने एक जुटता दिखाई।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?