अमृतपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान में जिन छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया था। उनको नौकरी देने का कार्य किया गया। इस योजना में 94 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिनमें से 67 बच्चों को बाहर से आई विभिन्न कंपनियों के द्वारा चयन किया गया। नोडल प्रधानाचार्य राजवीर सिंह के द्वारा छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के महत्व को समझाते हुए रोजगार हेतु प्रोत्साहित किया। इस मौके पर कार्यदेशक रविंद्रनाथ वर्मा,सुरेश चंद्र शर्मा, अनुदेशक चंद्र कुमार त्रिपाठी, धीरेंद्र अवस्थी, मनवीर सिंह, विश्वनाथराम, नितिन सक्सेना, दिनेश सिंह,मुकेश भारद्वाज,नेहा कुमारी आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।