आलोक शुक्ला की रिपोर्ट
कायमगंज , फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
क्षेत्र के गांव अताईपुर कोहना निवासी नरेश चंद राठौर के22 बर्षीय इकलौते बेटे सुमित राठौर का शव उसके कमरे में साड़ी से फांसी के फंदे पर झूलता पाया गया । यह दुःखद नजारा देख घबराए परिजनों के होश उड़ गए । बताया गया कि रात को मायके गई पत्नी से मोबाइल पर तीखा विवाद हुआ । खिन्न हो सुमित ने पहले अपना हाथ काटा और इसके बाद कमरे में साडी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया । फांसी से उतारकर परिजन सीएचसी कायमगंज लाए । जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना परिजनों ने मृतक की ससुराल फर्रुखाबाद के चांदपुर में पत्नी को दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक की शादी 3 माह पहले हुई थी। 15 दिन पहले पत्नी मायके गई थी। रात में मोबाइल पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ। उसके बाद उसने किसी धारदार चीज से हाथ काट लिया। उसके बाद फांसी लगा ली। फांसी से उतार कर अस्पताल लाये थे । मृतक तीन बहनों में अकेला था। बेटे की मौत पर मां शीला देवी, पिता नरेश चंद्र, बहन पूनम, नव्या, दिव्या का रो-रो कर बुरा हाल था। इधर पूरी रात शव अस्पताल में ही ससुराल वालों के आने के इंतजार में रखा रहा। बुधवार की सुबह पौने नौ बजे उसकी पत्नी शिवानी व सास ससुर अस्पताल पहुंचे । जहां ससुराल वाले दहेज के सामान को लेकर विवाद करने लगे। दोनो पक्षों में विवाद बढ़ गया। जमकर नोकझोक हुई। आपस में धक्का मुक्की होने लगी। विवाद को वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह शांत कराया। इसी बीच मौके पर कस्बा चौकी प्रभारी विद्या सागर तिवारी मौके पर पहुंचे और चोटों के निशान देखे तथा साक्ष्य के लिए उसकी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई । गले में पड चुके फांसी के फंदे वाले निशान को देखा । वहां मौजूद दोनों पक्षों से जानकारी ले । पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।