फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज । नेशनल स्पेस डे प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर कला प्रतियोगिता का आयोजन मंदार पुर स्कूल के प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ल के निर्देशन मे कराया गया। प्रतियोगिता मे अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ल ने कहा कि गत वर्ष 23 अगस्त को भारत ने चंद्रमा पर चंद्रयान भेजकर विश्व में तहलका मचा दिया था ।मिशन की सफलता को लेकर बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने के लिए राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाने के आदेश शासन ने भी दिए थे। इसी के तहत विधालय में आयोजित प्रतियोगिता मे स्कूली बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथभाग लिया।
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त चांदनी, रीतिका, रितिक सहित राधिका, तान्या, जानवी, अंश, अनामिका, चांदनी प्रतिभागियों को प्रधानाध्यापक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।