Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के रोजगार मेले में 126 में 52 को मिला रोजगार

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज , शुक्रवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ठण्डी सडक़, फर्रूखाबाद में रोजगार/अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया गया।
मेले में हीरो मोटर कॉप लिमिटेड द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेला मे 126 अभ्यर्थी उपस्थित हुये जिनका कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार लिया गया और 52 अभ्यार्थियों को शिशिक्षु प्रशिक्षण (अप्रेन्टिसशिप) हेतु चयन किया गया एवं 34 अभ्यर्थी एफ0टी0ई0 हेतु चयन किया गया।
मेला की व्यवस्था में प्रमुख रूप से बृजेश कुमार कार्यदेशक, सुनील कुमार प्लेसमेन्ट प्रभारी, रंजीत कुमार सुमन अप्रेन्टिस प्रभारी, विजेन्द्र सिंह, राजकिशोर महतो अनुदेशक, एंव समस्त स्टॉफ रा0 औ0प्र0संस्थान फर्रूखाबाद उपस्थिति रहे।
बताते चलें कि आईटीआई में समय समय पर इस प्रकार के मेलों का आयोजन होता रहता है। जिले भर में जितने भी आईटीआई हैं। उन सभी में इन दिनों रोजगार मेलों के आयोजन हो रहे है। प्रधानाचार्य ने बताया कि अगला मेला 28 अगस्त को आईटीआई ठंडी सडक के प्रांगण में लगेगा उन्होने योग्यता वाले सम्बंन्धित अभ्यार्थियों से अपील की है कि वे अपने कागजातो सहित उपस्थित हों।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?