राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, जिलाधिकारी डा० बी०के० सिंह के निर्देश पर बाढ़ से प्रभावित गांवों में पशुओं के टीकाकरण करने के निर्देश दिए गए थे। जिसको लेकर डिप्टी सीवीओ पूरन चंद के निर्देश पर पशु मित्र रामदीन पुत्र रामस्वरूप निवासी बिरसिंहपुर थाना राजेपुर बाढ़ क्षेत्र के पशुओं को टीका लगाने के लिए थाना क्षेत्र के मडैया तौफीक गांव में गए हुए थे। टीकाकरण करते समय गांव के ही ओमपाल पुत्र गुलाब सिंह से कहासुनी होने लगी जिसको लेकर युवक गंदी-गंदी गालियां देने लगा। विरोध करने पर गुस्साए दबंग के द्वारा पशु मित्र पर जानलेबा हमला करते हुए लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया जिससे पशु मित्र के काफ़ी चोटें आई। डिप्टी सीईओ के साथ पहुंचकर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। वही दबंग आरोपी ने पीड़ित को धमकी दी कि अगर थाने में शिकायत की तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना।
थाना अध्यक्ष ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा है। बताया है आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।