राजेपुर फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की जरूरत को समझते हुए सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत करोड़ों की लागत से टंकियां बनवाई जा रही है।ग्राम पंचायतो में बनने वाली पानी की ये टंकी लोगों तक शुद्ध जल उपलब्ध कराने हेतु सरकारी मिशन में लगी हुई है।परंतु न तो इन पानी की टंकियो से ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल सप्लाई हो पाता है और न ही इनका कोई महत्व ही माना जाता है।इतना जरूर है कि इन टंकियो के निर्माण से ठेकेदार मालामाल हो रहे हैं और विभाग को लगातार चूना लग रहा है। योगी सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।ऐसी ही एक टंकी जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकासखंड राजेपुर के गांव लभेड़ा में निर्मित की जा रही है। निर्माण के दौरान कई तरह के अमानक कार्य किए गए।जिन्हें ग्रामीणों ने देखा और फिर उसकी शिकायत की।शिकायत के आधार पर इंजीनियर मौके पर पहुंचा और उसने जांच पड़ताल की।जिसमें शिकायत सही पाई गई।टंकी के चारों तरफ उठाई जाने वाली बाउंड्री वॉल में दो नंबर की ईट लगाकर मसाला लगाने का तरीका भी गलत पाया गया।जिसे इंजीनियर द्वारा गिरवा दिया गया।परंतु कुछ समय के बाद ही ठेकेदार ने अपनी जिद दिखाते हुए पुनः अमानक तरीके से बाउंड्री बनवानी शुरू कर दी। कई ग्रामीणों ने दबी जुबान इसका विरोध भी किया।परंतु कोई नतीजा हासिल नहीं हुआ।लगातार बाउंड्री पर काम हो रहा है और किसी भी मानक का प्रयोग नहीं किया जा रहा है।जिसमें साफ देखा गया कि इंजीनियर द्वारा की गई कार्रवाई की ठेकेदार ने धज्जियाँ उड़ा दी। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार किसी भी तरीके से इस अमानत पूर्ण निर्माण को पूर्ण कर लेगा, जिसके कारण उसने इंजीनियर के आदेशों की धज्जिया उड़ा दी।