समाजवादी पार्टी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ इमरान इद्रीस कल दिनांक 27 अगस्त को जनपद फर्रुखाबाद पधार रहे हैं । उनका कार्यक्रम निम्नवत है।
* सुबह लगभग 10:00 बजे खुदागंज पुल पर पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री राशिद जमाल सिद्दीकी द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा ।
* सुबह 11:00 बजे विधानसभा अध्यक्ष भोजपुर श्री नरेंद्र यादव के विद्यालय पाहला में सदस्यता कार्यक्रम आयोजित होगा।
* दोपहर 12:00 बजे श्री राजेंद्र पाल के रजीपुर स्थित जायका होटल में जलपान करेंगे ।
* 12:15 पर जिला उपाध्यक्ष श्री सिराजुल अफाक मुन्ना के गैस एजेंसी पर स्वागत कार्यक्रम होगा ।
* दोपहर 12:30 श्री राकेश दिवाकर राका एवं श्री बिल्लू श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष कमालगंज के द्वारा उनके प्रतिष्ठान पर स्वागत किया जाएगा ।
* 12:45 पर कमालगंज स्थित बुलबुल कोल्ड पर पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री राशिद जमाल सिद्दीकी द्वारा जलपान का आयोजन।
* दोपहर 1:30 बजे पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री विजय यादव के रखा स्थित आवास पर जलपान ।
* इसके उपरांत दोपहर 2:00 बजे जेएनवी रोड स्थित डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी की मूर्ति पर बाबा साहब वाहिनी के जिला अध्यक्ष श्री अमन सूर्यवंशी एवं उनके साथियों द्वारा स्वागत कार्यक्रम ।
* दोपहर 2:30 आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पहुंचकर जिला प्रवक्ता श्री विवेक यादव द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में हिस्सा लेंगे।
जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वह कल के कार्यक्रम में उपस्थित अपनी अवश्य दर्ज कराएं।