फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – सेवा समिति फर्रुखाबाद के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में संस्था ने तहसीलदार सदर श्रद्धा पाण्डेय को सम्मन पत्र देकर एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया साथ ही फर्रुखाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा एवं थाना कादरीगेट थानाध्यक्ष अवध नारायण पाण्डेय को भी सम्मानित किया।
संस्था ऐसे तेज़ तर्रार अधिकारियों का मनोबल बड़ाने के लिए लगातार सम्मानित करने का कार्य कर रही है जिससे अधिकारी और बेहतर सेवाएं दे सके।
संस्था के संस्थापक और अध्यक्ष फरियांब खान बताते है संस्था हमेशा से ही समाज में अपनी सेवाएं देती आई है।
तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय जैसे तेज़ तर्रार लेडी की जनपद में जरूरत है ऐसे अधिकारी समाज के लिए वरदान है।
तहसीलदार सदर श्रद्धा पाण्डेय व जयप्रकाश शर्मा व अवध नारायण पाण्डेय ने संस्था के कार्यों की जमकर सरहाना की भविष्य में पूरा सहयोग करने का आश्वासन किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से संस्थापक सदस्य अनवर पठान, डॉक्टर शकील अहमद,कोषाध्यक्ष तालिब मंसूरी,शहर अध्यक्ष हिलाल शफीकी,मास्टर सलीम,अमन खान,फरीद खान,अमन सलमानी,आदिल अहमद,हमराज मीर खा उर्फ़ बाबू जी मौजूद रहे।