फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज नेटवर्क – बीती रात चोरों नें दुकान का शटर काटकर हजारों की नकदी चोरी कर ली | जानकारी होनें पर पुलिस नें मौके पर आकर जाँच की। शहर कोतवाली के रस्तोगी मोहल्ला निवासी नितिन पुत्र हरिओम रस्तोगी की रेलवे रोड़ पर बच्चो के सामान की दुकान है|
नितिन नें बताया कि वह बीती रात लगभग 10 बजे बंदकर घर चला गया था| सुबह उन्हें शटर कटा होनें की जानकारी हुई| जब आकर देखा तो पता चला की चोरों नें नितिन के दुकान में लगे मीटर से कटिया डालकर बिजली ली और कटर की सहायता से शटर को काट दिया| जिसके बाद प्रवेश द्वार पर लगे शीशे को भी तोड़ दिया| चोरों नें बीती रात 2:40 से 2:50 के मध्य घटना को अंजाम दिया| सूचना पर कोतवाली पुलिस नें मौके पर आकर जाँच की| नितिन नें बताया की चोर गुल्लक में रखें 10 हजार रूपये चोरी कर लिये| घटना का सीसी टीवी मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गयी है| पल्ला चौकी प्रभारी अनिल सिकरवार नें बताया कि चोरी जाँच की जा रही है|