फ़र्रूख़ाबाद, आरोही टुडे न्यूज नेटवर्क – कोतवाली कायमगंज के भगौतीपुर गांव में दो लड़कियों की आत्महत्या का मामला सामने आने के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई।
घटना के बाद परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और हंगामा किया, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे और सीआईडी जांच की मांग करने लगे। इस दौरान परिजनों ने पुलिस के सामने जमकर हंगामा किया। काफी समझाने-बुझाने के बाद पुलिस परिजनों को शांत कराने में सफल हुई, और अंतत: परिजन शवों को लेकर अटैना गंगा घाट के लिए रवाना हुए। गांव से शवों के निकलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। स्थिति को देखते हुए कई थानों का पुलिस बल ग्राम में तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन पुलिस की सतर्कता बरकरार है।