फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
नाबालिक बालिका को रास्ते से उठाकर बंदी बनाकर दुष्कर्म करने और दोबारा उसे जबरन घर से उठा ले जाने के मामले में पीडिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने समाज विशेष के लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन कार्यवाही न होने की स्थिति में हिन्दू महासभा के नेताओं ने थाने पहुंचकर कार्यवाही करने की मांग उठायी। इस बात को लेकर पुलिस थाने में हंगामे जैसी स्थिति बनी। आनन-फानन में कार्यवाही शुरु हुई और सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और पीडिता के बयान दर्ज किये। हिन्दूवादी नेताओं को पुलिस ने आश्वासन दिया कि मुकदमे के दोषियों को वक्शा नहीं जायेगा व उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने पास्को एक्ट ३७६(डी) में मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि कार्यवाही शीघ्रता से होनी चाहिए। अन्यथा की स्थिति में हिन्दू महासभा कार्यवाही करने के लिए मजबूर होगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी मंगलवार तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस बात पर हिन्दू महासभा में आक्रोश व्याप्त था। उन्होंने बताया कि महासभा की कार्यवाही के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है। अब देखना है कि पुलिस ने मामले में कहां तक कार्यवाही करती है। उचित कार्यवाही होने पर ही महासभा शांत बैठेगी। बताते चले कि थाना क्षेत्र मऊदरवाजा के एक गांव निवासी पीडिता के पिता ने हाथीपुर निवासी शादाब पुत्र वशीर खां, वसीम खां पुत्र वशीर खां, वशीर खां पुत्र नामालूम के खिलाफ तहरीर दी थी। जिसमें कहा गया पिछले महीने आरोपी शादाब ने पीडिता को अपनी सहेली के घर से वापस आते समय जबरन गाड़ी में डालकर घर ले गया था। काफी मुश्किल से वह छुट पायी थी, इस दौरान उसके साथ हुए गलत कामों के बारे में पीडिता ने घर बताया। २० अगस्त को आरोपीगण रात्रि में उसके घर घुस आये और पीडिता को जबरदस्ती उठाकर गाड़ी में डालकर ले गये। पीड़ित पिता जब आरोपियों के घर गया तो आरोपियों ने जाति सूचक गालियां व जानमाल की धमकी दी। पीडित पिता ने थाना मऊदरवाजा पहुंचकर घटना की तहरीर दी, लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिस पर मंगलवार को हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने पहुंचकर दबाव बनाया तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरु कर दी।