फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज नेटवर्क – उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद फर्रुखाबाद के तत्वाधान में आज राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने की, और मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती प्रज्ञा सिंह, सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर कानपुर मंडल, कानपुर ने उपस्थिति दी।
बैठक का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक और श्रीमती प्रज्ञा सिंह द्वारा लॉर्ड वेडेन पावेल और लेडी वेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर संस्था के जिला मुख्य आयुक्त दिनेश कुमार वर्मा, जिला सचिव डॉ. महेश चंद्र राजपूत, जिला कोषाध्यक्ष संतोष कुमार त्रिपाठी, सहायक आयुक्त योगेश कुमार तिवारी, और अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन सुधीर कुमार कुशवाहा, जिला स्काउट मास्टर फर्रुखाबाद ने किया। एजेंडा के अनुसार, विगत सत्र 2023-24 की कार्य योजना और वर्तमान सत्र 2024-25 के लक्ष्य पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त, आय-व्यय विवरण भी प्रस्तुत किया गया।
प्रादेशिक कार्यालय के निर्देशन में, श्रीमती प्रज्ञा सिंह ने बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों और स्नातक स्तर के महाविद्यालयों में होने वाले पांच दिवसीय स्काउट गाइड इंट्रोडक्टरी कोर्स के प्रशिक्षण हेतु आवश्यक कार्य योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के लिए 3000 विद्यार्थियों का लक्ष्य रखा गया है, जबकि पिछले वर्ष इस परीक्षा में लगभग 1000 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे।
बैठक में स्काउट गाइड से संबंधित प्रतियोगिता बीएसजी ज्ञान परीक्षा के प्रचार-प्रसार पर भी चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा में एकदिवसीय चार घंटे का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का लक्ष्य तय किया गया।