राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
थाना क्षेत्र के गांव नगरिया जवाहरपुर अवकाश पर घर आ रहे दरोगा की ट्रेन से उतरते ही हालत बिगड़ गई,आनन-फानन में उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम नगरिया जवाहर निवासी 57 वर्षीय हरेंद्र पाल सिंह सब इंस्पेक्टर के पद पर मथुरा में तैनात थे। बीते कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक ना होने पर वह अवकाश लेकर कासगंज शिकोहाबाद पैसेंजर से सुबह 8:45 पर फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे। उनको लेने के लिए उनका बड़ा पुत्र सौरभ पहुंचा था। ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर पहुंची और हरेंद्र पाल सिंह ट्रेन से नीचे उतरे अचानक उनके हृदय में दर्द होने से हालत बिगड़ गई,आनन-फानन में जीआरपी ने उनके पुत्र सौरव को सूचना दी। सूचना मिलते ही सौरभ पिता हरेंद्र पाल सिंह को आवास विकास के हृदय रोग विशेषज्ञ के पास लेकर पँहुचे। जहाँ उन्हें रिफर कर दिया। परिजन दारोगा को लेकर लोहिया अस्पताल पँहुचे। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दरोगा की मौत पर उनकी पत्नी दीपा आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। दारोगा तीन साल बाद सेवानिवृत हो रहे थे। उनकी तीन पुत्री विवाहित व दो पुत्र भी है।
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट