फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट
फाइलेरिया लाईलाज बीमारी है इसका इलाज सिर्फ वर्ष में एक बार खिलाई जाने वाली दवा से ही हो सकता है इसके लिए हमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा दी जाने वाली दवा का सेवन करके ही करना है यह कहना है उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश माथुर का .
डॉ माथुर ने कहा कि अभी जिले में माप अप राउंड चल रहा है इस दौरान छूटे हुए लोगों को दवा खिलाई जा रही जिन लोगों ने किसी भी कारण से दवा का सेवन न किया हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर या स्वास्थ्य कार्यकर्ता से लेकर कर लें l
इसी क्रम में आज शहर के रामानंद बालिका इन्टर कॉलेज में 352 छात्राओं और रामानंद बालक इंटर कालेज में 89 छात्रों को बूथ लगाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन कराया गया
इस दौरान रामानन्द बालिका इन्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या रीता दुबे ने कहा कि मैंने आज लगे बूथ पर दवा का सेवन किया है मुझे कुछ नहीं हुआ आप लोग भी इस दवा का सेवन करें l
इस दौरान पीसीआई से अनुपम मिश्र, रामानन्द बालक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह, रामानन्द बालिका इन्टर कालेज की शिक्षिका दीपावली कुमार स्वास्थ्य कार्यकर्ता महेंद्र, मनोज असलम, अनिल, गजराज, अरुण, अरविंद, यूनुस, राजन, ऋषि, सहित अन्य लोग मौजूद रहे l