कायमगंज ,फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज – लोकेश अग्रवाल व्यापार मंडल की एक बैठक महिला नगर अध्यक्ष मधु गंगवार के आवास पर संपन्न हुई । आहूत बैठक में संगठन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई । सभा की अध्यक्षता महिला जिलाध्यक्ष रश्मी दुबे ने की तथा सफल संचालन महिला नगर महामंत्री आरती कश्यप ने किया। सभा में महिला नगर अध्यक्ष मधु गंगवार ने महिला नगर कमेटी की विधिवत घोषणा प्रदेश संयुक्त महामंत्री संजय गुप्ता,प्रदेश मंत्री अमित सेठ से परामर्श के उपरांत की।महिला जिलाध्यक्ष रश्मी दुबे तथा महिला नगर अध्यक्ष मधु गंगवार ने नव गठित महिला इकाई की सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए उनके द्वारा संगठन के दायित्वों को सफलता पूर्वक निर्वाह करने की आशा व्यक्त की ।
संपन्न सभा अवसर पर प्रदेश संयुक्त महामंत्री एवं नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता,प्रदेश मंत्री एवं नगर महामंत्री अमित सेठ,महिला जिलाध्यक्ष रश्मी दुवे,लक्ष्मी गुप्ता,बबिता वर्मा, शिखा गंगवार, रितु राजपूत,ममता गौतम,शीलू गंगवार,विशुना राजपूत,उमा देवी,रामा राजपूत,लक्ष्मी राठौर,डोली राजपूत, सुषमा शाक्य,शिवानी राजपूत सहित काफी संख्या में संगठन सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।