सांड के टकराने से ई रिक्शा पलटा तीन घायल, दो की हालत गंभीर

कायमगंज, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 
क्षेत्र के गांव मुडोल निवासी नीलेश (22) बाइक से बाइक से कायमगंज आया था जब वह ग़ल्ला मंडी के पास पहुंचा तो उसकी तेज बाइक वहाँ पर खड़े सांड से टकरा गई और वह गिरकर गंभीर घायल हो गया उधर सांड बाइक से टकराने के बाद स्टेशन से भरकर सबारी ला रहा ई रिक्शे से सांड टकरा गया। सांड की टक्कर लगते ही ई रिक्शा पलट गया उसमे बैठी आधा दर्जन सबारियां दब गई सबारियों की चीख पुकार सुन आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला जिसमे क्षेत्र के भगौतीपुर निवासी अनीता (35) पत्नी दिनेश व लखनपुर निवासी रामभजन (50) गंभीर घायल हो गये लोगों ने तीनों घायलों को सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद नीलेश व रामभजन को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?