फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज- जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में आर0आर0सी0 के संचालन की प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने ब्लॉक में आर0आर0सी0 निर्माण के लिये लंवित जमीन आवंटन के प्रकरणों को एक सप्ताह में निस्तारित कराये, लक्ष्य के सापेक्ष केवल बढ़पुर ब्लॉक द्वारा कूड़ा कलेक्शन शुल्क बसूला गया है बाकी ब्लॉकों में शुल्क बसूली कम पाई गई, कमालगंज ब्लॉक की शुल्क बसूली सबसे कम पाई जाने पर खंड विकास अधिकारी कमालगंज से स्पष्टीकरण तलब किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।