अमृतपुर फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज , अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम झंडी की मडैया निवासी प्रदीप पुत्र तोताराम ने पट्टे की तीन डिसमिल जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी। जिसकी जांच और सही समाधान के लिए आज तहसील स्तर की कमेटी जिसमें तहसीलदार कर्मवीर सिंह लेखपाल रविंद्र व धनंजय दीक्षित अमृतपुर थाना अध्यक्ष मीनेष पचौरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल के साथ जमीन की पैमाइश की गई। जिसमें शिकायतकर्ता की शिकायत सही पाई गई। तीन डिसमिल जमीन पर अवैध कब्जेदारों में रविंद्र यशवीर रामवती काबिज पाई गई। जिनके घूरे कण्डे आदि वहां पर लगे हुए थे। तहसीलदार ने सख्त लहजे में उन्हें निर्देश देते हुए कहा कि वह तत्काल यहां से अपने कब्जे को हटाए और वाजिब कब्जेदार प्रदीप को यह जमीन सौंप दें। अन्यथा की स्थिति में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। तहसील प्रशासन की इस कार्यवाही से अवैध कबजेदारों में हडकम्प मच गया। क्योंकि कटरी क्षेत्र में अधिकतर दबंग लोग दूसरों की खेती और जमीन पर कब्जा कर बैठ जाते हैं। बाद में इसकी शिकायत पीड़ित व्यक्ति तहसील और पुलिस में करता रहता है। परंतु न्यायोचित कार्रवाई नहीं हो पाती। आज तहसीलदार के इस कदम ने पीड़ित व्यक्ति को मौके पर न्याय दिलवाया।