फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – सांसद मुकेश राजपूत के निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल गई। वह बरौन स्वास्थ्य केंद्र को कूड़ा घर देखकर चकित रह गए। सांसद श्री राजपूत ने आज बरौन स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र के 45 कर्मचारियों में 6 मौजूद मिले मात्र दो डॉक्टर दिखे। उन्होंने स्टोर रूम, वार्ड, शौचालय आदि का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण में बिना गद्दे एवं बिना चादर वाले बेड देखे। अधिकांश गद्दे फटे हुए थे अस्पताल में चारों कूड़ा करकट एवं टूटा सामान पड़ा था।
सांसद मुकेश राजपूत ने मीडिया को निरीक्षण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मैंने दो दिन पूर्व ही सीएमओ को अस्पतालों की वेतन ढंग से सफाई करने को कहा था। मैंने अस्पताल में चारों और गंदगी का अंबार देखा, मैंने ऐसी गंदगी कहीं नहीं देखी। स्टोर रूम में लाखों एक्सपायरी टैबलेटे देखी जो 2020 से मई 2024 तक के बीच की थी। 15 गत्तों में आयरन व कैल्शियम की दवाईयां थी जिनको एक्सपायर होने में मात्र दो माह का समय बचा है। वार्ड के गद्दों को बंदर ने फाड़ दिये खिड़कियों के शीशे टूटे देखे। अस्पताल की दुर्दशा देख मायूस सांसद मुकेश राजपूत ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र कूड़ा घर बन गया है।
मैने डीएम से किसी मजिस्ट्रेट से जांच कर कर कार्रवाई करने को कहा है। अस्पतालों की व्यवस्था के जानकार लोगों को कहना है कि भाजपा सरकार के आने के बाद से जिले के सभी अस्पतालों की यही हालत है। यह बात स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों को भी मालूम है। खाना पूर्ति करने के लिए जांच पड़ताल की जाती है। यदि लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो तो अन्य कर्मचारी का भयभीत हो सकते है।