स्वामी विवेकानन्द काॅलेज ऑफ़ नर्सिंग के विद्यार्थियों को सांसद ने बाॅटे टैबलेट फोन

फर्रूखाबाद, आरोही टुडे न्यूज –  स्वामी विवेकानन्द काॅलेज ऑफ़ नर्सिंग महाविद्यालय में बुधवार को नर्सिंग विद्यार्थियों को चिकित्सा शिक्षा की डोर को मजबूत करने के लिए टैबलेट फोन वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री मुकेश राजपूत सांसद फर्रूखाबाद, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा डाॅ0 भूदेव राजपूत जी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा (किसान मोर्चा) श्री आदित्य मिश्रा जी की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरूआत की गयी।

सर्वप्रथम आये हुए सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थी के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा कई सांस्कृतिक प्रोग्राम भी प्रस्तुत किये गये। आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत प्रबन्धक अनुराग दुबे द्वारा किया गया। प्रबन्धक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि भारत सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना डीजीशक्ति के अंतर्गत आज सभी विद्यार्थियों को टैबलेट फोन वितरित किया जा रहा है साथ ही उन्होने यह भी बताया कि सरकार की यह योजना से सभी विद्यार्थियों को डिजिटल इंडिया से जुड़ने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी चेताया कि इस टैबलेट का सही उपयोग ही किया जाए नकरात्मक प्रयोग से अपना समय व्यर्थ न करें। इसी क्रम में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के तहत नर्सिंग के सभी विद्यार्थियों को टैबलेट फोन वितरण किया गया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भा.ज. पा. आदित्य मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना युवा पीढ़ी को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में और जीवन के अन्य पहलुओं की तरक्की में अहम साबित होगी। पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा डाॅ भूदेव राजपूत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि टैबलेट छात्रों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने का माध्यम है। मुख्य अतिथि मा0 मुकेश राजपूत जी ने कहा कि आज के वैज्ञानिक युग में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तकनीकी रूप से समृद्व होना अत्यंत आवश्यक है, उन्होंने सभी छात्रों को बेहतर भविष्य की शुभकामनायें दीं।

 

कार्यक्रम में अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री, प्रबन्धक अनुराग दुबे, शिवस्वरूप पाठक, डायरेक्टर डाॅ0 सचिन दुबे, अभिषेक मिश्रा , प्राचार्य एवं समस्त स्टाॅफगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?