भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के बढ़पुर ब्लॉक कार्यालय का हुआ शुभारम्भ

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नवनियुक्त बढ़पुर ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम सिंह ने ग्राम बाहिदपुर में किसानों की समस्यायों को सुनने के लिए ब्लॉक कार्यालय का शुभारम्भ भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कानपुर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा से फीता काट कर कराया गया तत्पश्चात एसडीएम सदर को बढपुर के किसानों की समस्याओं का पांच सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा।
इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा की बढ़पुर ब्लॉक के किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए हमारे नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम सिंह ने जो ये कार्यालय खोला है वह किसानों के लिए वरदान साबित होगा बढ़पुर ब्लॉक के समस्त किसान अपनी समस्याये ब्लॉक कार्यालय पर आकर बताएं और नोट कराए ब्लॉक अध्यक्ष उन किसानों की समस्याओं को प्रशासन को अवगत कराकर उनका निस्तारण कराएंगे आगे उन्होने कहा की 6 अक्तूबर को किसानों के मसीहा बाबा महेंद्र सिंह जी के जन्म दिवस को गन्ना संस्थान डौली बाग लखनऊ में मनाया जायेगा जनपद के समस्त भारतीय किसान यूनियन टिकैत के किसान भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य ने कहा कि बढ़पुर ब्लॉक का कार्यालय खुलने से ब्लॉक के किसानों की समस्याओं का निदान कराया जायेगा।
इस अवसर पर आगे बोलते हुए जिला विधिक सलाहकार एवं प्रवक्ता अजय कटियार ने कहा की बढ़पुर ब्लॉक के अध्यक्ष शिवराम सिंह बहुत ही जुझारू किसान है इस कार्यालय के शुभारंभ होने से इस क्षेत्र के किसानों की आवाज बनेंगे आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे किसान जो मोटर साईकिल से सफर करते है वह हेलमेट का प्रयोग, एवं को कार से से चलते है वह शीट बेल्ट का प्रयोग अवस्य करे क्योंकि आपकी जरूरत आपके परिवार के साथ साथ इस देश को भी है क्योंकि आप अन्नदाता है।


इस अवसर पर जिला सचिव कृष्ण गोपाल मिश्रा,जिला मीडिया प्रभारी अभय यादव बढ़पुर ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम सिंह,राजेपुर ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सिंह, अमृतपुर तहसील अध्यक्ष सुशील बाबा जी, मोहम्मदाबाद ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंह, सुधीर कटियार,पवन मारवाड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष कमालगंज विजय कटियार, प्रदीप कुशवाहा, नरेंद्र कुशवाह, सहित एक सैकड़ा से अधिक किसान उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?